आज किसी डेवलपर को मुझे चलाना है
उसने सोचा होगा की
सिर्फ़ एक बटन तो दबाना है
कितना खुश है ओ मुझे चल कर
सोच रहा होगा
बस कुछ देर मैं success को आना है
लेकिन जीवन का एक है सच
और error है उसका ठिकाना
मैंने सोचा, चल अब कुछ ठण्केगा
दिमाग अब तो इसका चलेगा
कुछ देर मैं विश्राम करूँगा
साला डेवलपर भी तो कुछ करेगा
दो तीन बार उसने मुझे निहारा
फ़िर मुझे हिलाया और झकझोरा
कुछ भी पल्ले नही परा तो
थोरा PeopleBook को भी निचोडा
थका-हारा उसने थोरा विचार किया
दोस्तों से फ़िर सम्पर्क कर
अंत मे संकल्प लिया
आज तो success को पाना है
किसी तरह जीवन से error को मिटाना है
खोल कर मुझको सोचा
साला ऐ है क्या चीज जो
PeopleCode और SQL मे है भिगोया
नजर उसने और दौराई
जो DoUntill से सुरु हुई थी
DoWhen से गुजर कर
DoSelect पे ठहराई
एकदम सन्न उसने सोचा
अगर पाते रहना है अन्न
तो कुछ तो करना होगा
उसने फ़िर दिमाग को थोरा दौराया
दो जगह पर exit(१) लगाया
फ़िर उसने बटन दबाया...................................
---------------------- मुकेश कुमार
No comments:
Post a Comment