Thursday, February 04, 2010

नये सत्र का प्रथम दिवस

नव सत्र सुधामय फिर आया
प्रफुल्ल मुदित मन भावन दिन लाया
मनस पटल पर अंकित छवि कॉलेज की
सजीव देखने का दिन आया
व्याकुलता के पल काट काट पहुंचा मैं कॉलेज के द्वार
प्रथम दृश्य मैं दिख गया मुझे
कुछ सहपाठियों का होता विचित्र सत्कार
देख मुझे खुश हुए सिनिअर
मिल जाए जैसे माँ को बच्चे का उपहार
मिला आदेश;
कर दो उस कन्या से प्यार का इजहार
खुश हुआ मेरा मन, इच्छा वर्षों की
होने को थी साकार
किंतुं शारीर मेरा था कम्पित
कर ना दे कहीं कन्या प्रतिकार
सहज भाव मैं गया निकट
और हो गया मेरा जीर्णोधार
कन्या ने चुम्बन लिया गाल पर
पुनः दिखाया सिनिअरों का द्वार
मेरी सफलता से प्रसन हुए सिनिअर
बन गए मित्र पल मैं दो चार
उल्लास भरा दिन ढल गया शीघ्र ही
देकर मुझको प्रेम अपार